फरीदाबादः सेट टॉप बॉक्स तो आप सभी के घरों में होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी साफ – सफाई के वक्त लापरवाही खतरनाक हो सकती है?
कुछ ऐसा ही वाकया फरीदाबाद में हुआ टीवी सेट टॉप साफ बॉक्स साफ करते वक्त करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी और कई महिलाएं झुलस गयी. यहां रहने वाली पड़ोस की महिलाओं का कहना है कि उनके घरों के सेट टॉप बॉक्स में करंट हैं. जिस महिला की मौत हुई उसके पति टीवी मैकनिक है. लेकिन उन्हें इस बात की कभी भनक नहीं लगी कि उनके सेट टॉप बॉक्स से करंट पास हो रहा है. मृतक महिला भगवती की मौत के बाद झुलसी महिलाओं की ओर से भी पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गयी.