17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने तीसरी और NCP ने 77 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने बुधवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. इस तरह से पार्टी अब तक 123 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा और परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. कांग्रेस और राकांपा […]

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने बुधवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. इस तरह से पार्टी अब तक 123 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा और परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. कांग्रेस और राकांपा (NCP) गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.
बुधवार को ही राकांपा 77 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की. इसमें वरिष्ठ नेता अजीत पवार, जयंत पाटिल और छगन भुजबल के नाम शामिल हैं. पार्टी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार अहमदनगर जिले के करजत जामखेड़ से पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे. उनका मुकाबला भाजपा के विधायक एवं मंत्री राम शिंदे से होगा. अजीत पवार बारामती से चुनावी किस्मत आजमाएंगे.
राज्य राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल इस्लामपुर से और भुजबल येवला से चुनाव लडेंगे. विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे पर्ली से तथा मुंबई राकांपा अध्यक्ष नवाब मलिक मुंबई के अणुशक्तिगनर से चुनाव लड़ेंगे.
केज सीट से पार्टी ने पृथ्वीराज साठे को चुनाव में उतारा है. इससे पहले पार्टी ने इस सीट से नमिता मूंदड़ा के नाम की घोषणा की थी लेकिन वह पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गईं और उन्हें भाजपा ने इसी सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें