20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद में इसरो वैज्ञानिक की हत्या, फ्लैट में मिला शव, पुलिस ने जुटाए सुराग

हैदराबादः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) से जुड़े एक वैज्ञानिक की उनके अपार्टमेंट में ही हत्या कर दी गई. वैज्ञानिक एस. सुरेश की किसी अज्ञात आदमी ने हैदराबाद के बीचोंबीच अमीरपेट इलाके में स्थित अन्नपूर्णा अपार्टमेंट के उनके फ्लैट में हत्या कर दी. उस समय केरल निवासी वैज्ञानिक अपने […]

हैदराबादः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) से जुड़े एक वैज्ञानिक की उनके अपार्टमेंट में ही हत्या कर दी गई. वैज्ञानिक एस. सुरेश की किसी अज्ञात आदमी ने हैदराबाद के बीचोंबीच अमीरपेट इलाके में स्थित अन्नपूर्णा अपार्टमेंट के उनके फ्लैट में हत्या कर दी. उस समय केरल निवासी वैज्ञानिक अपने फ्लैट में अकेले ही थे.

उनका परिवार दिल्ली में रहता है. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात व्‍यक्ति ने उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया है.दरअसल, एस. सुरेश मंगलवार को जब कार्यालय नहीं पहुंचने तो उनके साथियों ने मोबाइल पर फोन किया. फोन पिक नहीं होने पर उन्होंने एस. सुरेश की पत्नी इंदिरा को सूचना दी. उनकी पत्नी चेन्नई में बैंक कर्मचारी हैं.
उनकी पत्नी का 2005 में चेन्नई तबादला हो गया था. दोस्‍तों का फोन आने के बाद इंदिरा परिजनों के साथ हैदराबाद पहुंचीं और पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो वहां सुरेश का शव हॉल में पड़ा था.
पुलिस ने मौके से सुराग जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्‍‍‍‍‍‍‍‍मानिया हॉ‍स्पिटल भेज दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें