बेंगलुरु:छह साल की छात्रा के साथ कथित बलात्कार के सिलसिले में एक पब्लिक स्कूल के स्केटिंग प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस घटना को लेकर चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहे. दो जुलाई को हुई इस घटना में यह पहली गिरफ्तारी है.
यह मामला पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद 14 जुलाई को प्रकाश में आया था. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औराधकर ने बताया, ‘स्केटिंग प्रशिक्षक मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है.’ इस वीभत्स घटना में कोई गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस के विरुद्ध जनाक्रोश बढ़ रहा था.
जनाक्रोश के बीच सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहर के विबग्योर स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने यहां फ्रीडम पार्क में प्रदर्शन किया. इसी स्कूल में यह घटना हुई थी. विरोध झेल रहे औराधकर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दोषी तथा ‘निष्क्रियता’ बरतनेवाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.