नयी दिल्ली : सरकार महिलाओं को लेकर चाहे जो भी योजना बना ले, लेकिन समाज में अब भी महिलाओं,लड़कियों के प्रति लोगों का नजरिया नहीं बदला है. महिलाओं के प्रति दिनो-दिन अत्याचार की घटनाएं जोर पकड़ती जा रही है. गोवा की राजधानी पणजी में एक महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने अत्याचार की हद पार कर दी. पड़ोसियों ने 33 साल की महिला के कपड़े उतारकर उसके गुप्तांगो में मिर्च पाउडर डाल दी.
पीड़ितानेबताया कि पड़ोसियों ने उसे दो दिनों तक प्रताड़ित किया था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 22 जून को उस महिला के साथ बदसलूकी की गयी थी. महिला ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए जब मापुस थाना पहुंची तो पुलिस ने गैर संज्ञेय अपराध का हवाला देते हुए कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. 26 जून को उस महिला के साथ फिर से छेड़खानी की घटना हुई उसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. फिलहाल काम में लापरवाही और ऊआईआर में देरी के कारण एएसआई को निलंबित कर दिया गया है और महिला की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जहां जांच में गुप्तांग में चोट के निशान पाये गये.