बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस-जनता दल एस की सरकार को अस्थिरता का कोई सवाल नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने इन रिपोर्टों को भी खारिज किया जिनमें कहा गया है कि भाजपा उनकी सरकार को गिराने के लिए कथित रूप से आॅपरेशन कमल चला रही है.
कुमारस्वामी ने हालांकि अपने इस आरोप को दोहराया कि भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन का कोई भी विधायक पाला नहीं बदलेगा. कुमारस्वामी ने कहा, मैंने मीडिया में आयी इन रिपोर्टों (आॅपरेशन कमल) को देखा है. सोमवार को भी मैंने एक मीडिया रिपोर्ट देखी जिसमें कहा गया है कि 17 जनवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जायेगा.
मुझे नहीं मालूम कि मीडिया में इस प्रकार की रिपोर्टें कौन दे रहा है. मुझे यह रिपोर्ट देखकर बड़ी हैरानी हुई. उन्होंने कहा, मुझे नहीं मालूम ऐसी रिपोर्टों से किसको फायदा होगा. लेकिन मेरी राय में, इससे राज्य की जनता का नुकसान होगा. उन्होंने मैसुरु में संवाददाताओं से यह बात कही. ऐसी अटकलों का बाजार गरम है कि छह से आठ कांग्रेस विधायक भाजपा के पाले में जाने को तैयार बैठे हैं. ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि इनमें से कुछ के साथ संपर्क ही नहीं हो पा रहा है.
लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत से पहले मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के साथ तीसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार ना किया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए दोनों साझेदारों को लेन-देन की नीति अपनानी होगी. गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर होनेवाली बातचीत से पहले कांग्रेस में अंदरूनी दबाव है कि वह जेडीएस के सामने ज्यादा ना झुके, वहीं कुमारस्वामी का कहना है कि दोनों पक्षों में किसी को भी संकीर्णता नहीं दिखानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ताविरोधी लहर के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘करिश्मा’ घट रहा है. प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम सुझाते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा विरोधी दलों में हालांकि गांधी के नाम को लेकर अभी तक सहमति नहीं है.
गौरतलब हैकि कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए भाजपा का ऑपरेशन लोटस वास्तव में चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के तीन विधायक मुंबई के एक होटल में भाजपा के कुछ नेताओं के साथ डेरा डाले हुए हैं. वहां क्या कुछ हुआ है, उन्हें कितनी रकम की पेशकश की गयी है, उससे हम अवगत हैं. कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा, राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त जारी है. गौरतलब है कि 2008 में कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा नीत सरकार की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा द्वारा कई विपक्षी विधायकों को कथित प्रलोभन दिये जाने को ‘ऑपरेशन लोटस’ के नाम से जाना जाता है.
शिवकुमार ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर भाजपा के प्रति उदार होने आरोप लगाया. उन्होंने कहा, हमारे मुख्यमंत्री भाजपा के प्रति कुछ उदार हैं. चल रही साजिश से सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. उन्होंने सिद्धरमैया को भी इस बारे में बताया है. शिवकुमार ने कहा, मुख्यमंत्री इंतजार करो और देखो की नीति अपना रहे हैं. यदि मैं उनकी जगह होता तो इसका 24 घंटे के अंदर खुलासा कर देता. हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा अपनी कोशिश में सफल नहीं होगी. उन्होंने राज्य में विपक्षी भाजपा का संभवत: जिक्र करते हुए कहा, आप कह रहे हैं कि मकर सक्रांति के बाद एक क्रांति होगी. चलिए देखते हैं.