10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले जाएंगे असम, महाराष्ट्र व हरियाणा के सीएम, मंथन जारी

नयी दिल्लीः असम, महाराष्ट्र, और हरियाणा में मुख्यमंत्रियों को बदले जाने के फैसले को लेकर यहां के नेताओं ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत की. लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने प्रयोग के तौर पर राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन की योजना बनायी है. इस साल के अंत […]

नयी दिल्लीः असम, महाराष्ट्र, और हरियाणा में मुख्यमंत्रियों को बदले जाने के फैसले को लेकर यहां के नेताओं ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत की. लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने प्रयोग के तौर पर राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन की योजना बनायी है.

इस साल के अंत में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा के 543 सीटों में से कांग्रेस को केवल 44 सीटें ही मिल पायी. इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सोनिया गांधी की करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने ए के एंटोनी व सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से बातचीत की.

हालांकि हुड्डा के नजदीकी सूत्रों के अनुसार हुड्डा को हटाया नहीं जाएगा.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिए चौहान की जगह शिवाजीराव देशमुख व शिवाजीराव मोघे का नाम लिया जा रहा है. देशमुख महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष हैं जबकि मोघे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में सामाजिक न्याय मंत्री हैं. हालांकि सूत्रों का मानना है कि चौहान को हटाने के पहले ए के एंटोनी और गुलाम नबी आजाद ऑब्जर्बर्स के रुप में महाराष्ट्र जाएंगे.

असम में हालांकि 2016 में चुनाव होने हैं किन्तु इस बार असम में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी ने मुख्यमंत्री तरुण गोगई को बदले का विचार किया. एक्सपर्ट का कहना है कि अब देखना है कि कांग्रेस की सीएम रिप्लेसमेंट की नीति आने वाले चुनाव में क्या नतीजा लाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें