मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन से लोगों को निजात मिल चुकी है. महीनों के मशक्कत के बाद वन विभाग ने बाघिन को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि बाघिन ने अब तक 14 लोगों को अपना शिकार बनाया था. यही नहीं इसने दर्जनों जानवर की जान ले ली थी.
वन विभाग ने अवनी नामक इस बाघिन को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसके हमलावर तेवर को देखते हुए उसे गोली मारनी पड़ी. अब विभाग को अवनी के दो बच्चों की तलाया है जो मां के बिना ज्यादा देर तक जंगल में जिंदा नहीं रह सकते हैं.
बाघिन की मौत की खबर जैसे ही इलाके में फैली खौफ में जी रहे ग्रामीण के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. यहां चर्चा कर दें कि बाघिन के आतंक के कारण पिछले दिनों प्रशासन ने गोली मारने के आदेश जारी किये थे. करीब 10 महीने पहले यवतमाल के रालेगांव में बाघिन का आतंक शुरू हुआ था.