रायपुर : संदिग्ध नक्सलवादियों ने छत्तीसगढ के कांकेर जिले में सडक निर्माण कार्य बाधित करने की कोशिश के तहत तीन वाहनों में आग लगा दी है.पुलिस अधीक्षक आर. एन. दाश ने फोन पर बताया कि छत्तीसगढ-महाराष्ट्र सीमा पर पारलकोट गांव संख्या 84 और 85 के निकट एक रोड रॉलर, एक टैंकर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी। वहां सडक निर्माण का काम चल रहा है. दाश ने बताया कि महाराष्ट्र से आए करीब 12 नक्सलियों ने वाहनों में आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि मजदूरों से घटना की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस दल घटना स्थल पर भेजा गया है. नक्सलियों को पकडने के लिए तलाशी अभियान जारी है. दाश ने बताया कि क्षेत्र के गांववालों ने हाल में एक बैठक की थी और ठेकेदार से मानसून से पहले सडक बनाने का आग्रह किया था. पुलिस को सूचना दिए बगैर ठेकेदार ने गांव वालों के समर्थन से सडक निर्माण का काम शुरु कर दिया था.