पुरी (ओडिशा) : उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमित्र गोपाल सुब्रहमण्यम 12 वीं सदी में निर्मित जगन्नाथ मंदिर में सुधार उपायों को लेकर विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को पुरी पहुंचने वाले हैं. न्यायमित्र उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए सुझावों पर शुक्रवार और शनिवार को गजपति महाराज दिव्यसिंह देब, पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के अधिकारियों और सेवादारों से बातचीत करेंगे. मंदिर प्रशासन प्रमुख पी. के. महापात्रा ने यह जानकारी दी.
Advertisement
न्यायमित्र 20 सितंबर को पुरी का दौरा करेंगे
पुरी (ओडिशा) : उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमित्र गोपाल सुब्रहमण्यम 12 वीं सदी में निर्मित जगन्नाथ मंदिर में सुधार उपायों को लेकर विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को पुरी पहुंचने वाले हैं. न्यायमित्र उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए सुझावों पर शुक्रवार और शनिवार को गजपति महाराज दिव्यसिंह देब, पुरी के शंकराचार्य […]
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने आठ जून और पांच जुलाई को एक याचिका पर सुनवाई करने के बाद मंदिर प्रशासन को मंदिर में अनुशासनिक सुधारों के तहत 12 प्रस्तावों को लागू करने का निर्देश दिया था. सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान सेवादारों की वंशानुगत नियुक्ति समाप्त करने और सेवादारों द्वारा दक्षिणा लिए जाने का मुद्दा उठने की संभावना है. हितधारकों का विचार जानने के बाद न्यायमित्र शीर्ष न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपेंगे. दरअसल, शीर्ष अदालत ने जगन्नाथ मंदिर में सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं को कथित तौर पर परेशान किए जाने पर गंभीर संज्ञान लिया है. न्यायालय ने इस तरह के कुप्रबंधन को रोकने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement