8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर हत्या मामला:चार विदेशी आइपी से अपलोड की गयी थीं तसवीरें

मुंबई/पुणे :पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे से संबंधित आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट चार देशों में आइपी एड्रेस से अपलोड किये गये थे. इन पोस्टों को लेकर सोमवार को पुणेमें एक आइटी इंजीनियर मोहसिन शेख की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच […]

मुंबई/पुणे :पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे से संबंधित आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट चार देशों में आइपी एड्रेस से अपलोड किये गये थे. इन पोस्टों को लेकर सोमवार को पुणेमें एक आइटी इंजीनियर मोहसिन शेख की हत्या कर दी गयी थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारियों ने नीदरलैंड, सऊदी अरब, फ्रांस और रोमानिया में चार विभिन्न कंप्यूटरों के इंटरनेट प्रोटोकाल (आइपी) एड्रेस का पता लगाया है. नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर उन्होंने कहा, ‘यह विश्वास करने के लिए हमारे पास वजहें हैं कि फेसबुक पर 31 मई और एक जून को आपत्तिजक पोस्ट करने के लिए प्राक्सी सर्वरों का इस्तेमाल किया गया.’ उन्होंने कहा कि वास्तविक कंप्यूटर का पता लगाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, जिनसे पोस्ट अपलोड किये गये, ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके. हिंदू राष्ट्र सेना के 17 कार्यकर्ताओं को 28 वर्षीय शेख की हत्या के मामले में अब तक गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो नाबालिग भी हैं.

इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक तसवीरें पोस्ट किये जाने के बाद दंगा और हिंसा के आरोप में करीब 180 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच पुणो के उपनगरीय क्षेत्र हडपसर में जहां शेख की हत्या हुई थी, तीसरे दिन भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच शांति बनी रही. हिंदू जनजागृति समिति सहित कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध करते हुए एचआरएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को ‘अनुचित’ करार दिया और कहा कि हत्या के लिए जिम्मेदार असली दोषियों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी को छिपाने के लिए ऐसा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें