नयी दिल्ली: ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के सडक दुर्घटना में निधन की सीबीआई जांच की मांगों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में फैसला करेंगे.
सडक परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल मैंने प्रधानमंत्री और मुंडे के परिवार से बात की. मामले में प्रधानमंत्री निर्णय लेंगे और सच सामने आएगा.’’ गडकरी ने कहा कि अगर लोगों के दिमाग में कोई संदेह है तो दूर होना चाहिए. अनेक नेताओं ने मुंडे के साथ हुई दुर्घटना के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.