20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया ने मुंडे की पत्नी को लिखा पत्र

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के परिवार को एक व्यक्तिगत पत्र लिख कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा मुख्यालय गये. सोनिया ने महाराष्ट्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता की पत्नी प्रदान्या को लिखे पत्र में […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के परिवार को एक व्यक्तिगत पत्र लिख कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा मुख्यालय गये. सोनिया ने महाराष्ट्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता की पत्नी प्रदान्या को लिखे पत्र में कहा कि जीवन में कुछ ऐसी घटनायें होती है जिसपर किसी का नियंत्रण नहीं रहता और उसे सहन करना पडता है.

मुंडे को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि पिछडे वर्ग के नेता को उनके राजनीतिक और समाजिक जीवन में जो जिम्मेदारियां दी गई उन्हें उन्होंने पूरे समर्पण के साथ निभाने का प्रयास किया. सोनिया ने लिखा कि एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले मुंडे ने अपनी कडी मेहनत, विनम्र स्वभाव और पिछडी जाति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में एक छाप छोडी, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

उन्होंने कहा कि यह त्रसदी परिवार के लिए असहनीय दर्द लेकर आई है और दुख की इस घडी में वह उनके साथ हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा मुख्यालय 11 अशोक रोड पहुंचे. पिछले अनेक वर्षों के दौरान यह शायद पहला मौका था जब गांधी परिवार का कोई सदस्य भाजपा कार्यालय गया. राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें