नयी दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के निधन के बाद आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में मुंडे को श्रद्धांजलि दी गयी और फिर कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी.
मुंडे के सम्मान में दिल्ली, राज्यों की राजधानियों और केंद्र शासित क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का सरकार पहले ही निर्णय कर चुकी है.
भाजपा के इस वरिष्ठ नेता का आज सुबह सड़क दुर्घटना के बाद संभवत: सदमे और दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस लोकसभा चुनाव के बाद मुंडे पहली बार केंद्रीय मंत्री बने थे. वह आज सुबह हवाईअड्डा जा रहे थे कि यहां पृथ्वीराज रोड-तुगलक रोड़ चौराहे पर एक अन्य वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी.