नयी दिल्ली : सृष्टि का सृजन अपने आप में एक अजूबा है और बच्चे के जन्म लेने की प्रक्रिया कुदरत के किसी करिश्मे से कम नहीं, लेकिन इंसान ने टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चे के जन्म की प्रणाली का विकास कर इस करिश्मे में एक और कड़ी जोड़ दी.
भारत में पहले टेस्ट ट्यूब बच्चे का जन्म 1986 में छह अगस्त के दिन ही हुआ था.इतिहास में छह अगस्त के नाम पर दर्ज देश दुनिया की कुछ और घटनाओं का
सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
1825 : बोलीविया ने पेरू से स्वतंत्रता हासिल की.
1862 : मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना.
1906 : प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी चितरंजन दास और अन्य कांग्रेस नेताओं ने मिलकर ‘वंदेमातरम’ समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया.
1914 : ऑस्ट्रिया ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1960 : क्यूबा ने देश की तमाम संपत्ति का राष्ट्रीयकरण किया.
1962 : जमैका को स्वतंत्रता मिली.
1964 : अमेरिका के नेवेदा में विश्व के सबसे प्राचीन वृक्ष प्रोमेथस को काट दिया गया.
1986 : भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म।
1996 : नासा ने मंगल पर जीवन होने की संभावना जताई.
2007 : मध्य त्रिनिदाद में एक पुराने हिन्दू मन्दिर को क्षतिग्रस्त किया गया.
2007 : हंगरी के वैज्ञानिकों ने लगभग 80 लाख साल पुराने देवदार के वृक्ष का जीवाश्म प्राप्त करने का दावा किया.
2010 : जम्मू और कश्मीर में अचानक आई बाढ़ से कम से कम 255 लोग मारे गए.
2011 : थाईलैंड में प्यूइआ थाई दल की यिंगलुक शिनवात्रा शु्रिवार देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
2012 : नासा का क्यूरिओसिटी रोवर मंगल ग्रह पर पहुंचा.