-भारत में भी चढ़ रहा कैनेडियन रैप सिंगर के गाने पर चैलेंज का बुखार
नयी दिल्ली : ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के बाद अब एक और आत्मघाती चैलेंज दुनियाभर में नयी मुसीबतें लेकर आया है. वह है किकी चैलेंज. इस चैलेंज का बुखार भारत में भी बच्चा से लेकर युवाओं तक में तेजी से फैला रहा है. लोग इस चैलेंज को पूरा करने के लिए खुद तो जोखिम मोल ले ही रहे हैं, दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं. यह चैलेंज बेहद खतरनाक है और देशभर की पुलिस इससे परेशान है. पंजाब, मुंबई और उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी अपने ऑफिसियल ट्विटर के जरिये लोगों को इस चैलेंज से दूर रहने और सड़क सुरक्षा को खतरे में नहीं डालने के लिए आगाह किया है.
अभिनेता भी कर रहे चैलेंज एक्सेप्ट
इस चैलेंज को पूरा करने में कई मशहूर बॉलीवुड सितारे भी लगे हैं. हाल ही में नूरा फतेह और वरुण शर्मा के वीडियो वायरल हुए. अभिनेत्री अदा शर्मा ने नागिन अवतार में इस चैलेंज को पूरा किया.
किकी चैलेंज मस्ती के लायक नहीं : पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर लोगों से कहा कि डांस करने के लिए फ्लोर का इस्तेमाल कीजिए न कि रोड का. किकी चैलेंज मस्ती के लायक नहीं है. मेरे हिसाब से दिल्ली की सड़कें सभी के लिए सुरक्षित हों.
क्या है ‘किकी चैलेंज’
‘किकी चैलेंज’ एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है ‘किकी डू यू लव मी’. इसे यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. चैलेंज पूरा करने के लिए एक आदमी गाड़ी ड्राइव कर रहा होता है. उसकी बाजू वाली सीट की तरफ का गाड़ी का गेट खुला होता है और उसके आगे जमीन पर दूसरा व्यक्ति कार की तरफ देखता हुआ डांस कर रहा होता है. वह कार की स्पीड के मुताबिक डांस करता हुआ आगे बढ़ रहा होता है. ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका वीडियो बना रहा होता है. कार में ‘किकी डू यू लव मी’ गाना बज रहा होता है. गाने के अंत में डांस करने वाले व्यक्ति को चलती कार में कूद कर बैठना होता है.