नयी दिल्ली:कालाधन के मुद्दे एवं भारतीयों द्वारा विदेश में जमा बेहिसाब धन के मामलों की जांच करने के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) की पहली उच्च स्तरीय बैठक 4 जून को होगी. अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग ने बैठक बुलाने के लिए एसआइटी के चेयरमैन व उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त जज एमबी शाह एवं वाइस चेयरमैन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरिजित पसायत से सहमति लेने के बाद एसआइटी के सभी 11 सदस्यों को निमंत्रण जारी किया है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पहली बैठक 4 जून को होगी और सभी सदस्यों को इसमें शामिल होने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने 27 मई को एसआइटी की अधिसूचना जारी की. उच्चतम न्यायालय ने सरकार को इस दल का गठन करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था. समिति में देश की शीर्ष जांच और प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों को भी रखा गया है.