10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान से कहा,मुंबई हमले के दोषियों को दंडित किया जाये

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद मंगलवार को दोनों देशों ने निर्णय किया कि रिश्तों को और प्रगाढ़ करेंगे. इसी कड़ी में विदेश सचिवों के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीके खोजे जायेंगे. मोदी ने बातचीत के दौरान पाकिस्तान से सिर उठाने वाले आतंकवाद […]

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद मंगलवार को दोनों देशों ने निर्णय किया कि रिश्तों को और प्रगाढ़ करेंगे. इसी कड़ी में विदेश सचिवों के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीके खोजे जायेंगे. मोदी ने बातचीत के दौरान पाकिस्तान से सिर उठाने वाले आतंकवाद पर चिंता व्यक्त की.

करीब पौने घंटे की मुलाकात में मोदी ने उम्मीद जतायी कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते आर्थिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक क्षेत्रों में उसी तरह प्रगति करेंगे, जिस तरह अन्य पड़ोसी देशों के साथ तरक्की हुई है. वहीं शरीफ ने कहा कि दोनों देशों को टकराव को सहयोग में बदलने के लिए मेहनत करनी होगी. वार्ता की संवाददाताओं को जानकारी देते हुए विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा कि मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को उसकी सरजमीं से और उसके कब्जे वाले क्षेत्र से आतंकवाद को रोकने की प्रतिबद्धता का पालन करना चाहिए. पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना होगा कि मुंबई हमले (26/11)के केस में तेजी से ट्रायल चले और दोषियों को दंडित किया जाये.

दोस्ती के लिए पहल
दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमत हुए कि विदेश सचिव आपस में संपर्क में रहेंगे और आगे बढ़ने के रास्ते पर विचार करेंगे. उल्लेखनीय है कि दोनों देशों ने विदेश सचिवों की मुलाकातों के जरिये संबंधों को आगे बढ़ाने की सोच को करीब दो साल बाद फिर से अमल में लाया है.

बाजार खोलने पर सहमत
बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि दोनों देश राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों पर सितंबर, 2012 के रोड-मैप के आधार पर व्यापार को पूरी तरह सामान्य करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. बिना भेदभाव के पाकिस्तान द्वारा बाजार तक पहुंच प्रदान करने के मुद्दे पर चर्चा की.

दाऊद पर चर्चा !
सूत्रों मुताबिक माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. हालांकि जब विदेश सचिव से पूछा गया कि क्या मोदी ने दाऊद की पाकिस्तान में मौजूदगी का मुद्दा उठाया, तो उन्होंने कहा कि कई चीजों पर चर्चा हुई. मैं इस बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती. हालांकि इस तरह के रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है कि आतंकवाद और हिंसा को बंद किया जाये. जब यह पूछा गया कि क्या भारत 26/11 के मुद्दे पर बातचीत से संतुष्ट है, इस पर विदेश सचिव ने कहा कि मुलाकात बहुत सकारात्मक रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें