मुंबई : मुंबई की एक फैशन डिजाइनर ने भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक विशेष सूट डिजाइन किया है और उन्हें उम्मीद है कि मोदी नई दिल्ली में अपने शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान यह सूट पहनेंगे.
डिजाइनर साई सुमन बताया, ‘‘मैंने मोदी के लिए एक जोधपुरी सूट तैयार किया है जिसमें बिना बांह वाले दो जैकेट हैं. इसमें हस्तशिल्प वाले बटन भी हैं और भाजपा का चुनाव चिन्ह भी बना हुआ है.’’
सुमन ने कहा कि रंगों और कपडों को लेकर मोदी की पसंद को ध्यान में रखकर सूट तैयार किया गया है. सुमन ने कहा कि उन्हें सिडनी में एक फैशन शो के दौरान मोदी के लिए सूट तैयार करने का ख्याल आया. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा आभास हो रहा था कि मोदी चुनाव जीतेंगे और प्रधानमंत्री बनेंगे.