श्रीनगर : कश्मीर के कुपवाडा जिले में पुलिस के एक वाहन के पलट जाने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘कल रात कुपवाडा जिले के वारसुन गांव में पुलिस का एक वाहन पलट गया, जिसके परिणामस्वरुप कुछ लोग घायल हो गये.’’
उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय दो घायल लोगों ने दम तोड दिया. पीडितों की पहचान अब्दुल राशिद बाजद और अब्दुल राशिद गनैई के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि अन्य घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच संघर्षों की खबरों के बाद पुलिस दल गांव गया था.