नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतगणना से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि सरकार विरोधी लहर के कारण पूर्वी दिल्ली में उन्हें हार मिलेगी.
दीक्षित ने कहा कि विकास के कई काम हुए हैं, लेकिन सिर्फ विकास पर जीत नहीं मिलती. सरकार विरोधी लहर का असर पूर्वी दिल्ली में साफ दिख रहा है. एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें अंदाजा है कि परिणाम क्या आने वाले हैं, इसलिए मैं झूठे दावे नहीं करता. उन्होंने कहा कि अगर मैं आपको कह दूं कि मैं चार लाख वोट से जीत रहा हूं, तो यह सच थोड़े न हो जायेगा.