तेजपुर : असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर सोनितपुर जिले में पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दस्ते पर आज एनडीएफबी-सोनगबजीत के उग्रवादियों ने हमला के बाद की गयी जबावी कार्रवाई में दो उग्रवादी घायल हो गये.
सूत्रों ने बताया कि रंगपाडा थानान्तर्गत लैजांगुरी में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका जिसके बाद मुठभेड में दो उग्रवादी घायल हो गये. सूत्रों ने बताया कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के उग्रवादियों के खिलाफ इलाके में अभियान जारी है.
एनडीएफबी-एस ने एक मई से बक्सा और कोकराझाड जिलों में हिंसा शुरु कर दी है जिसमें 32 लोगों की हत्या और कई अन्य लोग घायल हो गये हैं एवं हजारों लोग बेघर हो गये हैं.