19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल का आरोप, भाजपा के चुनावी खर्च के पीछे तीन कॉरपोरेट घराने

अमेठी:कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के चुनाव प्रचार पर हो रहे भारी खर्च की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया है कि वह चुनाव प्रचार में कॉरपोरेट घरानों से मिला पैसा खर्च कर रही है राहुल ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ’’ वे (भाजपा) दो […]

अमेठी:कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के चुनाव प्रचार पर हो रहे भारी खर्च की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया है कि वह चुनाव प्रचार में कॉरपोरेट घरानों से मिला पैसा खर्च कर रही है

राहुल ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ’’ वे (भाजपा) दो तीन कोरपोरेट घरानों की राजनीति करते हैं जो उन्हें मोटा पैसा देते हैं. जो बडे बडे पोस्टर कटआउट लग रहे हैं , भाजपा के पास उसके लिए पैसा कहां से आता है. ’’ उन्होंने यह भी कहा , ’’ हम कारपोरेट के खिलाफ नहीं है. मगर उन्हें नियम कानून के तहत ही सुविधाएं मिलनी चाहिए. गुजरात में सुविधाएं अडानी को दी जा रही है गरीबों को नहीं. ’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दोहराया कि गुजरात में अडानी को किसानों की 45 हजार करोड रुपये की जमीनें कौडियों के भाव दे दी गयी.

अपना यह दावा दोहराते हुए कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच लडा जा रहा है , राहुल ने कहा कांग्रेस जहां हिन्दू, मुसलमान , सिख , ईसाई सबको साथ लेकर चलना चाहती है, दूसरी ओर क्रोध की राजनीति हो रही है.उन्होंने कहा , ’’ उनके (भाजपा के) नेता बडी बडी बातें करते हैं . आलोचना करते है और गरीबों को किनारे रखते है , जबकि हम (कांग्रेस) एकता और देश को आगे ले जाने की बात करते है. ’’ राहुल ने कहा, ’’ अंतर यह है कि वे एटीएम अपने पास रखना चाहते हैं , जबकि हम गरीबों को एटीएम देना चाहते हैं. ’’ .

राहुल ने कहा,‘‘वे हिन्दू मुसलमान के बीच बांटने की राजनीति करते हैं और उन्हें आपस में लडते हुए देखना चाहते हैं. हमारे विपरीत वे भाई को भाई से लडाना चाहते है. ’’उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्हें नई दिल्ली में मोदी का एक पोस्टर देखने को मिला, जिसमें महिलाओं को शक्ति देने की बात कही गयी है.

इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा , ’’ उन्हें समझना चाहिए कि महिलाएं शक्तिहीन नहीं है , वे सम्मान चाहती हैं , जो कांग्रेस करती है. ’’ राहुल ने अमेठी में उन्हें चुनौती दे रही भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास की ओर इशारा करते हुए कहा कि चुनाव के बाद वे सब भाग जायेंगे.

उन्होंने कहा , ’’ जो यहां चुनाव लड रहे है भाग जायेंगे. मेरा अमेठी से परिवार का रिश्ता है . दिल का रिश्ता है . जब मैं अपने पिता जी के साथ यहां पहली बार आया था तब मैं 12 साल का था. मेरा अमेठी से राजनीतिक रिश्ता नहीं है. ’’ प्रतिपक्षी उम्मीदवारों का नाम लिए बिना उनपर हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा,‘‘ कुछ लोग यहां आते है , पोस्टर फाडते हैं , पत्थर फेंकते हैं और भाग जाते हैं. फिर पांच साल वापस नहीं आते. मैं यहां जीवन भर के लिए हूं. ’’

उन्होंने इसी क्रम में आगे कहा,‘‘ लोग यहां आते हैं , बडी बातें करते हैं. वे क्रोध में बात करते हैं , इसलिए कि वे जानते है कि राहुल , सोनिया जी और प्रियंका का अमेठी के लोगों से दिल का रिश्ता है , जबकि हमारे उलट उनका रिश्ता राजनीतिक है.’’ राहुल ने कहा , ’’ यहां से मेरा दिल जुडा है. दिल्ली में अबकी बार कांग्रेस सरकार बनती है तो आप लोग देखेंगे कि मैं आपके लिए क्या करने वाला हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें