नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरुण जेटली ने नरेन्द्र मोदी पर प्रहार के कारण आज कल खबरों में छाई हुई प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि उन्होंने अपने भाई से सुर्खियां छीन कर उन्हें फ्रेम से बाहर धकेल दिया है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कि प्रियंका की निगाहें कहीं थीं पर निशाना कहीं और लग गया.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक लेख में कहा, भाई को फ्रेम से बाहर करने के बाद बहन को एहसास हुआ कि सिर्फ ‘‘हमारे परिवार’’ के अलावा राजनीति और देश में बहुत कुछ और भी है.उन्होंने कहा, जाहिरा तौर पर उनका इरादा मोदी को निशाने पर लेने का था लेकिन ऐसा करते हुए रोजाना कुछ अशिष्ट भाषा का प्रयोग करने के चलते ‘बहना’ केवल अपने भाई से ही सुर्खियां छीनती नजर आईं.
भाजपा नेता ने कहा प्रियंका की ‘‘रणनीति मोदी को निशाने पर लेने की थी लेकिन नतीजे में राहुल पड गए फीके। कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना.’’उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अघोषित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी पर ग्रहण लगभग पूरा हो गया है. उनके अनुसार जब देखा कि राहुल कारगर साबित नहीं हो रहे हैं तो उनकी मां सामने आइ’ और अब बहन सामने आ गई हैं.
जेटली ने कहा कि कांग्रेस की इस पथभ्रष्ट आक्रामकता ने मतदाताओं को उसके प्रति और ज्यादा भ्रमित ही किया है. इसके साथ ही जेटली ने अपने पार्टीजनों और समर्थकों को नसीहत दी कि वे केवल विकास, नेतृत्व और स्थिरता के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित रखें और किसी भटकाव में नहीं पडें.