कोकराझार :असम के कोकराझार शहर में गुरुवार रात कोकराझार प्रेस क्लब के सचिव धनंजय नाथ पर बंदूकधारियों ने हमला किया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि चार बंदूकधारियों ने धनंजय नाथ को कोटीयापाडा इलाके में उस वक्त रोका जब वह काम खत्म कर बाइक से लौट रहे थे. उनके सिर पर पिस्तौल के कुन्दे से हमला किया.पत्रकार के सिर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.धनंजय नाथ पर हमले की कई पत्रकारों, छात्रों और संगठनों ने निंदा की है.