जयपुर: राजस्थान पुलिस की एटीएस इकाई ने आज जोधपुर में इण्डियन मुजाहिदीन का स्लीपर सैल तैयार करने के मुख्य आरोपी अशरफ अली (40) को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :एटीएस एवं एसओजी राजस्थान: डॉ. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि गत मार्च में दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ के साथ कार्रवाई करते हुए एटीएस राजस्थान ने इण्डियन मुजाहिदीन के आतंकी साकिब अन्सारी एवं बरकत अली को भारी मात्रा में गोला बारुद के साथ जोधपुर में गिरफ्तार किया गया था.
त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्बन्ध में जयपुर एवं सीकर से भी कुछ गिरफ्तारियां एवं बरामदगी हुई थी। जांच से जानकारी मिली कि इण्डियन मुजाहिदीन के जोधपुर मॉड्यूल को तैयार करने में वहां से प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘निदा-ए-हक’ के सम्पादक अशरफ अली की प्रमुख भूमिका रही थी.
उन्होंने बताया कि अशरफ अली द्वारा ही जयपुर से गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मारुफ से आपराधिक षडयंत्र रचते हुए जोधपुर में अन्य युवकों को आतंक का रास्ता अपनाने के लिये प्रेरित किया था. उन्होंने बताया कि अशरफ अली मुलत: कासगंज (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला है. यह पुराने स्टेडियम के पास यूनिक फुटवियर के नाम से किराये की दुकान से जूते-चप्पल का व्यापार करता था.
त्रिपाठी ने बताया कि अशरफ अली ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि 23 मार्च 2014 को सुबह साकिब एवं बरकत अली की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर वह फरार हो गया और बाली होता हुआ मारवाड जंक्शन से दिल्ली चला गया था। वहां निजामुद्दीन में दो-तीन रहने के बाद एक जमात में शामिल होकर रेल से चेन्नई होते हुए कुडलोर जिले के चिदम्बरम (तमिलनाडु) में जमात में घूमता रहा, जहां उसे एटीएस राजस्थान की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.