नयी दिल्ली: भाजपा ने आज नरेंद्र मोदी का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव संबंधी नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है क्योंकि मीडिया से बातचीत करते समय वह मतदान केंद्र से 100 मीटर से अधिक दूरी पर थे और उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए प्राथमिकी दर्ज करनी होगी.
भाजपा ने यह सवाल भी उठाया कि संविधान के तहत स्वतंत्र दर्जा रखने वाले मीडिया के अधिकारों को क्या आदर्श आचार संहिता के दायरे में सीमित किया जा सकता है.चुनाव आयोग ने गुजरात प्रशासन को आदेश दिया था कि गांधीनगर में मतदान के बाद मीडिया से बात करने और पार्टी का चुनाव चिह्न कमल की प्रतिकृति दिखाने पर मोदी के खिलाफ प्राथमिकी या शिकायत दर्ज की जाए. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी.
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘भाजपा चुनाव आयोग का सम्मान करती है और नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बारे में आयोग के किसी भी निर्देश का पालन कानूनी प्रक्रिया द्वारा करना होगा.’’ पार्टी ब्रीफिंग में प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मोदी ने कोई आचार संहिता नहीं तोडी है और यह कोई पूर्व नियोजित संवाददाता सम्मेलन नहीं था.