10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात 2 बजे कैंप पर आतंकियों ने किया हमला, 5 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

आतंक : पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर अटैक, जैश ने ली िजम्मेदारी श्रीनगर/नयी दिल्ली : नये साल के आगमन से ठीक पहले ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाये फिदायीन आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पठानकोट एयरबेस की तर्ज पर बड़ा हमला किया. सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार की रात करीब दो बजे घुसे आतंकियों […]

आतंक : पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर अटैक, जैश ने ली िजम्मेदारी
श्रीनगर/नयी दिल्ली : नये साल के आगमन से ठीक पहले ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाये फिदायीन आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पठानकोट एयरबेस की तर्ज पर बड़ा हमला किया. सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार की रात करीब दो बजे घुसे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस दौरान गाेली लगने से पांच जवान शहीद हो गये. तीन अन्य घायल हो गये. दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. कुछ आतंकी अब भी छिपे हैं.
हालांकि रविवार की देर शाम से गोलीबारी रुक गयी है. सर्च ऑपरेशन जारी है. पहली बार स्थानीय आतंकियों ने फिदायीन हमला किया है. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश -ए -मोहम्मद ने ली है.
पहले से थी जानकारी : मीडिया िरपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ के पास इस बात के इनपुट्स थे कि इस तरह के हमले हो सकते हैं. इसी कैंप में सीआरपीएफ के नये कमांडो को ट्रेनिंग मिलती. घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की कमांडो टीम और आर्मी की एक स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. इन दोनों टीमों ने ही ऑपरेशन को लीड किया. सीआरपीएफ के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि दो आतंकियों की पहचान द्रूबगाम (पुलवामा) के मंजूर अहमद बाबा और नजीमपुरा (त्राल) के फरदीन अहमद खानडे के तौर पर हुई है. खानडे एक पुलिसकर्मी का बेटा है. तीसरे आतंकी का शव देर रात तक नहीं मिल पाया.
उन्होंने कहा कि शहीद जवानों में हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) से निरीक्षक कुलदीप राय, राजौरी (जम्मू कश्मीर) से हेड कांस्टेबल तौफील अहमद, बडगाम (जम्मू कश्मीर) में चांदीपुरा से कांस्टेबल शरीफुद्दीन गनी, चुरु (राजस्थान) के कांस्टेबल राजेंद्र नैन और सुंदरगढ़ (ओड़िशा) के कांस्टेबल पीके पांडा हैं. घायल जवानों में कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, मलाम समाधान और माला राम हैं.
सीआरपीएफ के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रात करीब दो बजे भारी हथियारों से लैस आतंकवादी शिविर में घुस आये. वे अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और स्वचालित हथियारों से लैस थे.
चार मंजिली इमारत में छिप कर की अंधाधुंध फायरिंग , ऑपरेशन जारी
आतंक का दर्द
शहीद कांस्टेबल शरीफुद्दीन गनी की अंतिम िवदाई के दौरान िबलख पड़े परिजन.जवानों ने जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी कैंप में बनी एक इमारत में घुस गये. इस चार मंजिला इमारत में तीन ब्लॉक हैं. पहला ब्लॉक अधिकारियों के आवासीय परिसर है. दूसरे में मेन ऑफिस के साथ क्षेत्राधिकारी कार्यालय है. आतंकियों ने ब्लॉक नंबर तीन को टारगेट बनाया. इस ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर अस्पताल है, जबकि पहले फ्लोर पर सिग्नल सेंटर, कंट्रोल रूप व स्टोर है. दूसरा और तीसरा फ्लोर खाली है.
एलओसी : जवान शहीद
तनाव : रुक-रुक कर फायरिंग
रजौरी और पुंछ जिले से लगे एलओसी पर पाक सेना की ओर से किये गये संघर्ष विराम के उल्लंघन में रविवार को सेना के जवान जगसीर सिंह शहीद हो गये. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. उन्होंने एक िदन पहले ही परिवार को नये साल की बधाई दी थी.
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से रविवार की सुबह से जारी फायरिंग रुक-रुक कर रात तक जारी थी. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब दिया. थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत शनिवार को राजौरी के दौरे पर आये थे. इस दौरान उन्होंने जवानों को किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा था. इस दौरे के ठीक एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने नौशहरा सेक्टर के रुमलीधार क्षेत्र में स्नाइपर शॉट दागा. इसके अलावा पुंछ के गुलपुर सेक्टर में भी लगातार फायरिंग की. यहां भी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाक रिहाइशी क्षेत्रों पर भी गोलाबारी कर रहा है.
याद आया पठानकोट
जैश-ए-मोहम्मद ने 2016 में पठानकोट एयरबेस पर नये साल के जश्न के बीच ही हमला किया था. तब एक जनवरी की रात हुए इस हमले में सात सैनिक शहीद हो गये थे. उस समय मुठभेड़ 80 घंटे तक चली थी.
2017 के दो बड़े हमले
अक्तूबर : कश्मीर में 182 बटालियन बीएसएफ कैंप पर फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें सभी आतंकी मारे गये थे.
जून : सीआरपीएफ के काफिले पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमला किया था. इसमें एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें