बेंगलूर: बेंगलूर की एक विशेष अदालत ने आज तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ आय के ज्ञात स्नेत से अधिक संपत्ति के मामले की सुनवाई तीन जून के लिए स्थगित कर दी. इस मामले में बचाव पक्षों के गवाहों की गवाही और उनसे जिरह चल रही है.
न्यायाधीश एम एस बालकृष्ण ने बचाव पक्ष के एक गवाह की गवाही दर्ज किये जाने तथा दो गवाहों के जिरह के बाद सुनवाई स्थगित कर दी. जयललिता इन आरोपों से घिरी हैं कि 1991 से 1996 के दौरान जब वह मुख्यमंत्री थीं जब उन्होंने 66.65 करोड़ रुपए की संपत्ति अजिर्त की थी जो उनकी आय के ज्ञात स्नेत से अधिक संपत्ति है.