नयी दिल्ली:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी जसोदा बेन को तीर्थ यात्रा के बहाने योगगुरू बाबा रामदेव के एक आश्रम भेज दिया है. इस खबर का दावा प्रतिष्ठित अंग्रेजी पत्रिका द वीक की एक रिपोर्ट में किया गया है. उल्लेखनीय है कि मोदी के गुजरात की वडोदरा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनकी परित्यक्त पत्नी जसोदा बेन का नाम लिया था. जिसके बाद वो चर्चा में आईं थीं. रिपोर्ट की माने तो मोदी ने तीर्थाटन के बहाने कड़ी सुरक्षा के बीच ऋषिकेश स्थित योगगुरू बाबा रामदेव के एक आश्रम में अपनी पत्नी को रखा है.
पत्रिका ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है. 13 अप्रैल को श्री मोदी के नामांकनपत्र में जसोदाबेन को पत्नी स्वीकारने के बाद कुछ हिन्दू कार्यर्कता एवं सुरक्षा अधिकारी तीर्थयात्रियों के वेष में ब्रास्रणवाडा गांव में जसोदाबेन के घर तीन सफेद एसयूवी गाडिय़ों में गए और उन्होंने जसोदाबेन को चार धाम की यात्रा पर जाने का प्रस्ताव किया.
उन्होंने कहा, आपका चारधाम की यात्रा का सपना पूरा होने वाला है. यह समूह जसोदा बेन को गाडिय़ों से अहमदाबाद लाया और फिर वहां से एक चार्टर्ड विमान से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की सीमा पर स्थित किसी स्थान पर लाया गया. रिपोर्ट में इस स्थान का नाम औरंगाबाद बताया गया है. सूत्रों के अनुसार वहां से गाडिय़ों में बिठाकर उन्हें ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप पहाड़ी पर स्थित बाबा रामदेव के आश्रम में पहुंचाया गया.