नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया बिजनस रीफॉर्म में हिस्सा लेने शनिवार को प्रवासी भारतीय केंद्र पहुंचे. यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तीन साल के अंदर हम ईज ऑफ डूइंग बिजनस में हम 42 पायदान आगे पहुंच चुके हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनस इज ऑफ लाइफ की ओर ले जाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज वहां पहुंच चुका है जहां से आगे बढ़ना और आसान है. उन्होंने कहा कि और क्या काम है मेरे पास, बस एक ही काम है-ये देश… मेरे देश के सवा सौ करोड़ लोग और उनके जीवन में बदलाव लाना. जीएसटी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सारी समस्याओं का समाधान किया है. जीएसटी के साथ हम मॉर्डन टैक्स की ओर बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की इस रैंकिंग पर सवाल उठाने की जगह हम न्यू इंडिया बनाने के लिए आगे बढ़ें. कुछ लोगों को भारत का 142 से 100वीं रैंक पर पहुंचना अच्छा नहीं लग रहा है. हम एक युवा देश हैं और रोजगार देना एक अवसर है साथ ही साथ यह एक चुनौती भी है.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने आजतक वर्ल्ड बैंक की बिल्डिंग तक नहीं देखी जबकि पहले यहां वर्ल्ड बैंक को चलाने वाले लोग बैठा करते थे.
देखें, पीएम मोदी के संबोधन का पूरा वीडियो
#WATCH Live: PM Modi attends presentation of India's Business Reforms at Pravasi Bharatiya Kendra in Delhi https://t.co/iVHO3qz6qd
— ANI (@ANI) November 4, 2017