फरुखाबाद: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ’’सांप्रदायिक शक्तियों’’ को सत्ता से बाहर रखने के लिए मुलमानों से एकजुट होकर बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है.मायावती ने आज यहां फरुखाबाद लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार जयवीर सिंह के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुसलमान मतदाता यदि वास्तव में सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से बाहर रखना चाहते हैं तो उन्हें बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करना चाहिए.’’ उन्होंने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद की कमजोर स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुसलमानों को किसी असमंजस का शिकार हुए बिना सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए बसपा को वोट करना चाहिए.
मायावती ने चेतावनी भरे शब्दों में मोदी का विरोध करते हुए कहा कि यदि वे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठते हैं तो देश और प्रदेश सांप्रदायिक दंगों की आग में जल जायेगा.बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम है कि देश में गरीबी महंगाई और बेरोजगारी में निरन्तर वृद्धि हो रही है.