भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बारातियों से भरी एक बस में आग लग जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक यह हादसा अटर-पोरसा रोड पर हुआ. उप निरीक्षक (चम्बल क्षेत्र) डीके आर्य ने बताया, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि बारातियों से भरी बस में आग लग जाने से पांच लोगों की मौत हो गई.’’
मरने वालों की संख्या बढ सकती है क्योंकि बस में करीब 50 लोग सवार थे. बस पूरी तरह से जल गई. यह बस बरोआ गांव से अरजारिया जा रही थी। ये लोग उदय सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति की बारात में जा रहे थे.