नयी दिल्ली: सर्च इंजिन गूगल पर सर्च किए जा रहे प्रमुख (सेलेब्रिटी) प्रत्याशियों में पवन कल्याण सबसे उपर हैं. पवन कल्याण अभिनय से राजनीति में आए चिरंजीवी के भाई हैं.
कल्याण ने हाल ही में एक नया राजनीतिक दल जनसेना शुरु किया था. वे गूगल पर सर्च के लिहाज से अभिनेत्री रम्या (दिव्य स्पंदन) तथा आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास से आगे चल रहे हैं.
गूगल ने एक बयान में कहा है, इस बार भी अनेक सेलेब्रिटी चुनाव लड रही हैं. भारतीय चुनाव प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के लिए सेलेब्रेटी हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रही हैं विशेषकर चुनाव प्रचार के दौरान। हालांकि इस बार के चुनाव में उनसे बडी भूमिका की अपेक्षा है. इसके अनुसार मेरठ से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड रही अभिनेत्री नगमा के लिए सर्च मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी की तुलना में लगभग दोगुनी है.
गूगल की सेलेब्रिटी सर्च सूची में राखी सांवत सातवें पायदान पर हैं. चंडीगढ से चुनाव लड रही गुल पनाग व किरण खेर इस लिहाज से शीर्ष 10 में नहीं है. इस सूची में शामिल अन्य हस्तियों में चिरंजीवी, राजू श्रीवास्तव व मनोज तिवारी हैं.