लुधियानाः शिंगार पैलेस के नजदीक सालिक लाइन में मौजूद होजरी फैक्ट्री में आग लग गयी. इस आग में अनुमानतः करोड़ों का नुकसान हो गया. आग कैसे लगी इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि शार्ट सक्रिट से यह आग लगी है.
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अचानक बिल्डिंग में आग देखी तो पुलिस को जानकारी दी. एक ज्यादा से दर्ज दमकल वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. आग पूरी बिल्डिंग में फैल गयी थी. आग की लपटों में कई चीजें जलकर राख हो गयी.
दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तबतक करोड़ों का नुकसान हो चुका था. पुलिस जांच कर रही है कि आग कैसे लगी. फैक्ट्री के मालिक ने कहा, अबतक यह अंदाजा नहीं लगया जा सकता कि कितना नुकसान हुआ है लेकिन ऐसी भयंकर आग देखकर लगता है नुकसान करोड़ों में होगा. इस बिल्डिंग में होजियरी फैक्ट्री है आग के फैसले से काफी नुकसान हुआ है.