नयी दिल्ली : कांग्रेस ने नौ नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 59 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की जिसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम शामिल है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष आस्कर फर्नाडिज ने यह सूची जारी की. इसके तहत वीरभद्र सिंह को राज्य में सोलन जिले की अक्री सीट से टिकट दिया गया है. वर्तमान में वह शिमला ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.