वाराणसी: आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी चुनाव में वाराणसी से हार जाते हैं तब कोई उन्हें अगला प्रधानमंत्री नहीं बनायेगा.
चुनावी प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘‘ अगर लोग वाराणसी में मोदी को पराजित करते हैं तब कोई उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री नहीं बनायेगा.. और भाजपा भी समाप्त हो जायेगी.’’
उन्होंने फिर दोहराया, ‘‘ वाराणसी से चुनाव हारने पर मोदी को कोई प्रधानमंत्री नहीं बनायेगा. अगर वाराणसी के लोग मोदी को जितायेंगे तब आपको क्या मिलेगा. एक महीने के भीतर यह सीट खाली कर देंगे और वडोदरा की सीट रखेंगे.’’