अहमदाबाद: चुनाव आयोग ने गुजरात में नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान आप के एक प्रत्याशी सहित कुल 134 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए. राज्य में चुनाव 30 अप्रैल को होना है. भाजपा नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी (गांधीनगर), नरेन्द्र मोदी (वडोदरा) और कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (वडोदरा) के नामांकन पत्रों में कोई गलती नहीं मिली है. तीनों नाम राज्य की 26 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा चर्चित हैं.
गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिता कारवाल के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, कुल 547 नामांकन भरे गए थे और छंटनी के दौरान विभिन्न कारणों से 134 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गए. अभी मैदान में कुल 413 उम्मीदवार हैं. हालांकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि कल है, उसके बाद ही वास्तविक आंकडा सामने आएगा.
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आप प्रत्याशी पी. अतुल पटेल के 10 में से एक समर्थक के नाम के आधार पर उनका पर्चा खारिज किया गया है. समर्थक का नाम मतदाता सूची में नहीं है और इस संबंध में सफाई देने के लिए पटेल निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश भी नहीं हुए.