19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रद्युम्न की हत्या के 10 दिन बाद खुला स्कूल, टीसी लेने पहुंचे कई अभिभावक, सहमे दिखे बच्चे

गुरुग्राम : गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोमवार को फिर खुल गया है. 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के ठीक 10 दिन बाद स्कूल खुला जिसका प्रद्युम्न के पिता ने विरोध किया है. वरुण ठाकुर ने कहा कि स्कूलों ने सबूतों से छेड़छाड़ की, खून के निशान मिटाने की कोशिश भी हुई फिर भी […]

गुरुग्राम : गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोमवार को फिर खुल गया है. 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के ठीक 10 दिन बाद स्कूल खुला जिसका प्रद्युम्न के पिता ने विरोध किया है. वरुण ठाकुर ने कहा कि स्कूलों ने सबूतों से छेड़छाड़ की, खून के निशान मिटाने की कोशिश भी हुई फिर भी स्कूल को कैसे खुलने दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह भी स्कूल पहुंचे हैं.

प्रद्युम्न मर्डर: आखिर कौन है वो काले चश्‍मे वाला 6 फुट लंबा शख्स ?

स्कूल खुलते ही बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया है और बच्चों में डर साफ झलक रहा है. स्कूल पहुंचे एक छात्र ने कहा कि स्कूल आने में काफी डर लग रहा है लेकिन स्कूल खुलने के बाद आना हमारी मजबूरी है. स्कूल पहुंचे एक अभिभावक ने कहा कि क्योंकि हमारा बच्चा 11वीं क्लास में पढ़ रहा है इसलिए हम उसकी पढ़ाई का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते.

एक अन्य अभिभावक ने कहा कि स्कूल के स्टाफ की जांच होनी चाहिए, केवल पढ़े-लिखे लोगों को ही नियुक्त करना चाहिए. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के परिजन ने कहा कि हम यहां टीसी लेने पहुंचे हैं. प्रद्युम्न की हत्या के बाद हम यहां अपने बच्चे को पढ़ाना नहीं चाहते हैं. स्कूल में सुरक्षा नाम की चीज नहीं है. हमारे बच्चे को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है.

रेयान स्कूल : अब करोड़ों प्रद्युम्न की लड़ाई लड़ रहे हैं पिता वरुण, याद कीजिए स्कूली शिक्षा सचिव का ट्वीट

एक अन्य अभिभावक ने न्यूज चैनल से कहा कि मेरी बच्ची रेयान इंटरनेशनल स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है. आज जब स्कूल खुला तो वह यहां नहीं आना चाह रही है. स्कूल आने के नाम से वह रोने लगी और उसने कहा कि मैं स्कूल नहीं जऊंगी. अभिभावक ने बताया कि अभी आधा सेशन बाकी है और हमने नजदीक के एक स्कूल में अपनी बच्ची के एडमिशन की बात की है. सुरक्षा कारण की वजह से मैं यहां अपनी बच्ची का टीसी कलेक्ट करने आया हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें