23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दौरान काले धन का प्रवाह रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलर्ट

नयी दिल्ली:राजस्व खुफिया एजेंसी ने देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, बंदरगाहों व थल सीमा चौकियों को लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन और जाली नोटों (एफआईसीएन) के प्रवाह पर अंकुश के लिए चौकस रहने का कहा है.तस्करी व आयात शुल्क चोरी की निगरानी करने वाली प्रमुख एजेंसी राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) ने अंतरराष्ट्रीय आवागमन […]

नयी दिल्ली:राजस्व खुफिया एजेंसी ने देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, बंदरगाहों व थल सीमा चौकियों को लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन और जाली नोटों (एफआईसीएन) के प्रवाह पर अंकुश के लिए चौकस रहने का कहा है.तस्करी व आयात शुल्क चोरी की निगरानी करने वाली प्रमुख एजेंसी राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) ने अंतरराष्ट्रीय आवागमन के रास्तों पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खाडी तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों व उनके सामान की विशेष रुप से जांच करने को कहा गया है.

सूत्रों ने बताया कि यह अलर्ट कुछ समय पहले जारी किया गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के दौरान जाली नोटों की तस्करी बढ सकती है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. देश में 18 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. ये हैं..अमृतसर, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, नागपुर, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा, बेंलूर, चेन्नई, कोझीकोड, कोयम्बटूर, तिरचिरापल्ली, कोच्चि, तिरवनंतपुरम व पोर्ट ब्लेयर.

सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय आवागमन के जमीनी रास्तों पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है. विशेषरुप से अटारी वाघा सीमा :पंजाब:, जोधपुर, राजस्थान में मुनाबाओ रेलवे स्टेशन आदि पर सतर्कता बरतने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा कि देश के तटों पर दूसरे देशों से आने वाले सामान की जांच को लेकर बंदरगाहों को भी अलर्ट किया गया है.सीमा शुल्क अधिकारियों की निगाह खाडी व दक्षिण पूर्व क्षेत्र (मलेशिया, फिलिपीन, कम्बोडिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया व थाइलैंड) में नियमित रुप से आने-जाने वाले यात्रियों पर विशेष निगाह रखने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें