नयी दिल्ली : भारत में सोशल मीडिया पोर्टल फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 10 करोड को पार कर गई है. ये सक्रिय उपयोक्ता हैं और अमेरिका के बाहर किसी देश में यह संख्या सबसे अधिक है.
फेसबुक इंडिया के प्रमुख (वृद्धि) केविन डीसूजा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, आज भारत में 10 करोड से अधिक लोग हर महीने फेसबुक का सक्रिय इस्तेमाल करते हैं. कंपनी का कहना है कि भारत में उसके 10 करोड उपयोक्ताओं में से 8.4 करोड मोबाइल के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.