22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु के चुनाव मैदान में छह महाकरोड़पति

चेन्नई : तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में खड़े 1,318 प्रत्याशियों में से छह प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनके पास 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इस सूची में कांग्रेस उम्मीदवार एवं व्यवसायी एच वसंत कुमार 283 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे ऊपर हैं. वहीं, कई करोड़पति उम्मीदवारों के बीच माकपा के जी […]

चेन्नई : तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में खड़े 1,318 प्रत्याशियों में से छह प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनके पास 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इस सूची में कांग्रेस उम्मीदवार एवं व्यवसायी एच वसंत कुमार 283 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे ऊपर हैं. वहीं, कई करोड़पति उम्मीदवारों के बीच माकपा के जी आनंदन के पास केवल 1.92 लाख रुपये की संपत्ति है.

यह आंकड़ा नामांकन दाखिल करते समय इन उम्मीदवारों द्वारा घोषित संपत्ति के ब्यौरे पर आधारित है. कन्याकुमारी से चुनाव लड़ रहे वसंत कुमार, वसंत एंड कंपनी रिटेल चेन के मालिक हैं और पूर्व विधायक भी. उनके पास 98.63 करोड़ रुपये की चल और 184.50 रुपये करोड़ की अचल संपत्ति है. इस सूची में दूसरे स्थान पर वेल्लूर से भाजपा के प्रत्याशी एसी शणमुगम के पास 160.10 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह पुधिया नीधि कात्ची के अध्यक्ष हैं और कई उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुख भी.

द्रमुक नेता और पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एस जगतरक्षकन के पास 78.04 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अराकोनम से मौजूदा सांसद जगतरक्षकन श्रीपेरंबदूर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका परिवार कई चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालयों का संचालन करता है.

सूची में अगला स्थान पेरंबलूर से उम्मीदवार टीआर पचमुथु का है, जिनके पास 77.69 करोड़ रुपये की पूंजी है. वह भाजपा के सहयोगी दल इंधिया जननायक कात्ची के प्रमुख और एसआरएम शिक्षा समूह के मालिक हैं.केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति पी चिदंबरम शिवगंगा से अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं और उनके पास भी 59.66 करोड़ की संपत्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें