19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के टिकट के बावजूद तोमर भाजपा में शामिल

नयी दिल्ली: एक महीने के अंदर कांग्रेस को एक बार फिर तब शर्मिंदा होना पडा जब गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट से उसके उम्मीदवार रमेश चंद तोमर आज भाजपा में शामिल हो गए. वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दूसरे ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड दी.तोमर ने पिछली बार कांग्रेस […]

नयी दिल्ली: एक महीने के अंदर कांग्रेस को एक बार फिर तब शर्मिंदा होना पडा जब गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट से उसके उम्मीदवार रमेश चंद तोमर आज भाजपा में शामिल हो गए. वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दूसरे ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड दी.तोमर ने पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर इसी संसदीय सीट से चुनाव लडा था, लेकिन हार गए थे. वह करीब पांच साल के अंतराल के बाद दोबारा भाजपा में शामिल हुए. इससे पहले वह तीन बार गाजियाबाद से भाजपा के सांसद रह चुके हैं.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी में तोमर का स्वागत किया. तोमर ने इस अवसर पर कहा कि वह ‘‘अपने घर वापस लौट रहे हैं.’’ अंतिम समय में तोमर के भाजपा में चले जाने से कांग्रेस मुश्किल स्थिति में पड गई है क्योंकि इस सीट से नामांकन भरने की आखिरी तारीख भी समाप्त हो गई है. ऐसे में इस सीट से कांग्रेस अब चुनाव नहीं लड सकेगी. इस सीट के लिए 10 अप्रैल को चुनाव होना है.

तोमर ने कहा, ‘‘मैं भाजपा में नरेन्द्र मोदी के लिए शामिल हुआ हूं जिन्होंने देश से सुशासन और विकास का वायदा किया है. मोदी विकास और अच्छे प्रशासन का नाम हैं. मैं इन चुनावों में भाजपा की जीत के लिए काम करुंगा.’’इससे पूर्व पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के दूसरे ही दिन पूर्व आईएसएस अधिकारी भागीरथ प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने उन्हें मध्यप्रदेश के भिंड से प्रत्याशी बनाया था. तोमर ने सोनिया गांधी की नेतृत्व वाली पार्टी पर आरोप लगाया कि वह देश में साम्प्रदायिकता को बढावा दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें