नयी दिल्ली : कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी की ओर से प्रयास है कि जन-जन तक उसकी आवाज पहुंचे. इसी के मद्देनजर पार्टी अपने प्रचार और विज्ञापन के लिए संचार के हर मंच का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं और राहुल के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी लग गयी है. राहुल के प्रचार के लिए पार्टी की ओर से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया जैसे माध्यमों की मदद ली जा रही है.
राहुल गांधी की इमेज ब्रैंडिंग के लिए 500 करोड़ का कैंपेन प्लान रखा गया था. लेकिन चुनावों के नजदीक आते-आते इसके दोगुने करीब 1000 करोड़ के होने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के हवाल से खबर है कि तीन माह में पार्टी राहुल के प्रचार में लगभग 300 करोड़ खर्च कर चुकी है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की योजना एसएमएस के जरिए राहुल का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने की है. इसका जिम्मेदारी पीनैकल नामक कंपनी को दी गई है.