अमृतसर : पंजाब भाजपा ने अमेरिका की राजदूत नैंसी पॉवेल के इस्तीफे को भारत में मोदी लहर का उदाहरण बताया. पंजाब भाजपा के अध्यक्ष कमल शर्मा ने बयान में कहा, इसी अमेरिका ने भारतीय राजदूत देवयानी खोबरागडे के खिलाफ मामला वापस नहीं लिया लेकिन अब भारत में अपनी राजदूत का इस्तीफा ले लिया क्योंकि उन्होंने भारत में नरेन्द्र मोदी और भाजपा की ताकत को कम करके आंका.
उन्होंने दावा किया कि संप्रग सरकार से पॉवेल की नजदीकियों की वजह से उन्होंने मोदी लहर को कम आंका.