नांदेड (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता विरोधी कारक के चलते उन्हें नांदेड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहती थी और वर्तमान सांसद एवं जीजा भास्कर राव पाटिल सहित परिवार उनके पीछे मजबूती से खड़ा है.
चव्हाण ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, वे (मेरा परिवार) मेरे साथ (प्रचार के लिए) हैं. मैं उनकी (मोदी)टिप्पणियोंसे हैरान हूं. यहां से वर्तमान सांसद ने भी खुद कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते. पार्टी ने सत्ता विरोधी कारक पर विचार करते हुए फैसला किया. उन्होंने कहा, फैसला लेने (टिकट वितरण का) से पहले पार्टी आलाकमान ने मुझसे सलाह मशविरा किया था.
प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के आरोपी चव्हाण को चुनाव लड़ाने के फैसले के लिए रविवार को यहां एक रैली में कांग्रेस की खिंचाई की थी और आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने जीजा से नांदेड लोकसभा सीट छीन ली. मोदी ने कहा था, क्या कोई अपनी बहन का अधिकार छीनता है. किसी को भी अपनी बहन को कुछ न कुछ देना चाहिए, न कि उसे लूटना चाहिए.
मोदी की टिप्पणियों का जवाब देते हुए चव्हाण ने कहा, मेरी पत्नी, बहन और यहां तक कि जीजा भी मेरे साथ हैं. मेरे लिए मेरा परिवार प्रचार करता है. उनके (मोदी) परिवार का कौन सा सदस्य उनके लिए प्रचार करता है ? चव्हाण ने खुद पर लगे आदर्श घोटाले के आरोपों को भी नकारा और कहा कि मीडिया जानबूझकर मुद्दे पर एक सोच गढ़ रहा है. उन्होंने ताबूत घोटाले को लेकर भाजपा पर भी हमला बोला और कहा, यह सबसे बड़े घोटालों में से एक था यह राजग के शासनकाल में हुआ था. चव्हाण ने कहा कि आदर्श घोटाले का उनकी चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.