नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज इस पर दिल्ली से भागने का आरोप लगाया क्योंकि इसे लगा था कि सरकार चलाना ‘बच्चों का खेल’ है.
कांग्रेस अध्यक्ष करोलबाग में एक रैली को संबोधित कर रही थी जहां उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और आप के केजरीवाल की आलोचना की.गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित को 25,000 से अधिक वोटों से हराया था.