पणजी : गोवा के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता फ्रांसिस डिसूजा ने आज अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किल भरी स्थिति पैदा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर अल्पसंख्यक चिंतित हैं, हालांकि इसके साथ उन्होंने भाजपा को सबसे धर्मनिरपेक्ष पार्टी करार दिया.
डीसूजा ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा, ‘‘चिंता (मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर) हमेशा है. यह अब भी है.’’ एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अल्पसंख्यकों को चिंता (मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर) है.’’ उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर अल्पसंख्यक चिंतित महसूस क्यों करता है.
यह पूछे जाने पर कि अल्पसंख्यक की इस चिंता का भाजपा के उम्मीदवारों की चुनावी संभावना पर विपरीत असर तो नहीं होगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुङो कोई चिंता नहीं है. मैंने कहा कि अल्पसंख्यकों को चिंता होगी.’’ उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का एजेंडा कांग्रेस पार्टी ने उठाया है जो पिछले 60 वर्षों से अपने ‘कुशासन’ पर जवाब देने में नाकाम रही है.गोवा के उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुद्दों पर चुनाव लडना है, लेकिन विपक्षी पार्टी धर्मपिनरपेक्षता को अपने कवच के तौर पर इस्तेमाल करने में लगी हुई है.’’