नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा में शामिल वरिष्ठ पत्रकार एम जे अकबर पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एम जे अकबर की किताब बाइलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि क्या अब भी नरेंद्र मोदी को निशान-ए-पाकिस्तान बोला जा सकता है.
गौरतलब हो कि एम जे अकबर ने अपनी किताब बाइलाइन में भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला किया था और उन्हें निशान-ए-पाकिस्तान कहा था. दिग्विजय सिंह ने इसी किताब के हवाले से आज एम जे अकबर पर हमला बोला. गौरतलब हो कि शनिवार को उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया है.वरिष्ठ पत्रकार एम जे अकबर कभी कांग्रेस के सांसद भी रह चुके हैं और बताया जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार रहे हैं.