नागपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने के उसके फैसले पर जमकर खरी-खरी सुनायी. उन्होंने कहा कि जो पर्यावरण और विकास को मिलाने की बात करते हैं, वह हाल में अलग हो गये. जब उनके देश के निजी हित प्रभावित हुए तो वे बाहर हो गए. जैसे कि पेरिस समझौता.
इस खबर को भी पढ़ेंः खुद को राष्ट्रपति की दौड़ में नहीं मानते मोहन भागवत, कहा – हमें वहां नहीं जाना
संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि हिंदू समुदाय और हिंदू राष्ट्र अपनी निजी क्षति की कीमत पर भी इस रास्ते पर चलते रहे. भारत दुनिया के लिए जीता है, यह पूरे विश्व का गुरु है. भारत ने जो जिम्मेदारी पहले छोड़ दी थी, अब उसे अपनी वह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में पेरिस समझौते से अलग होने की घोषणा की थी. भागवत यहां संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.